यूपी की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत करीब सवा लाख राशन कार्ड धारकों के लिए राहत की खबर है। अब तक आधार के सत्यापन की वजह से खतरे में पड़े राशन के मिलने का रास्ता साफ हो गया है। राशन के लिए कार्ड धारक को कोई अन्य अधिकृत सरकारी पहचान पत्र दिखाना होगा।
सवा लाख लोगों का नहीं हो सका सत्यापन-
लखनऊ में 31 अगस्त तक चले सत्यापन में अब तक करीब सवा लाख लोगों का सत्यापन नहीं हो सका है। राजधानी में कुल 6.78 लाख कार्ड धारक हैं। अगस्त माह में जिनका आधार लिंक नहीं था उनको दूसरे चरण में पहचान पत्र के आधार पर राशन वितरित किया गया था, लेकिन सितंबर माह के लिए इसी तरह के राशन को लेकर एक बार फिर संकट मड़रा रहा था।
कई इलाकों में कोटेदारों का कहना था कि जिनके पास आधार नहीं है उनके लिए कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं है। इसके चलते माना जा रहा था कि इस माह उन लोगों को राशन से वंचित होना पड़ेगा। बीते गुरुवार को जिलापूर्ति अधिकारी केएल तिवारी ने साफ कर दिया कि जिनके पास आधार नहीं है उनको भी राशन दिया जाएगा। बस उनको एक सरकारी पहचान पत्र दिखाना होगा। किसी को भी आधार की वजह से राशन से वंचित नहीं रखा जाएगा। यदि कहीं पर कोटेदार मना करता है, तो उसकी शिकायत की जा सकती है।