लखनऊ, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बेखौफ बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए तीन वाहनों की सवारियों से जमकर लूटपाट की और पुलिस को चकमा देते हुए फरार भी हो गए.
मामला डौकी थाना क्षेत्र का है जहां बुधवार देर रात बदमाशों ने रोड होल्ड अप कर तीन वाहनों को लूट लिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी है, लेकिन बदमाश अभी भी पुलिस के गिरफ्त से दूर हैं.
पुलिस के अला अधिकारीयों ने बताया कि टीम गठित कर दी गई है. सभी एंट्री और एग्जिट पोस्ट पर नाकाबंदी कर दी गई है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.