आज रविवार 16 जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मानसून सत्र से पहले आज यह बैठक बुलाई है। बता दें कि संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा।
पहले दिन की कार्यवाही दो दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी जाएगी। गौरतलब है कि लोकसभा के सदस्य और अभिनेता विनोद खन्ना का पिछले दिनों निधन हो गया था। वहीं राज्यसभा सदस्य पल्लवी रेड्डी का भी निधन हो गया था।
इस बार संसद का मानसून सत्र काफी हंगामेदार होने की आशंका है। विपक्षी दल किसान आंदोलन, मंदसौर में किसानों पर पुलिस फायरिंग, यूपी में कानून-व्यवस्था, कश्मीर जैसे कई मसलों पर मोदी सरकार को घेर सकते हैं।
संसद सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति चुनाव के लिए 17 जुलाई को वोटिंग होगी और 20 जुलाई को काउंटिंग की जाएगी। राष्ट्रपति चुना में एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के पक्ष में पलड़ा भारी है। आंकडो़ं की बात करें तो राष्ट्रपति चुनाव में कुल वोट के 48 फ़ीसदी वोट एनडीए के पास हैं। इनमें से 40 फ़ीसदी केवल बीजेपी का है। वहीँ छोटे-छोटे दलों को मिलाकर 14 फ़ीसदी वोट हैं।
राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होगा और नतीजे 20 जुलाई को होंगे। 17 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक संसद का मानसून सत्र चलेगा।