मोहाली के किसी व्यक्ति की डेढ़ करोड़ रूपए की लॉटरी लगी है लेकिन उस व्यक्ति को इस बात की खबर तक नहीं है कि उसकी लॉटरी की टिकट ने ईनाम जीत लिया है। इसी कारण लॉटरी का मालिक अभी तक टिकट का क्लेम लेने नहीं आया है।
हालाँकि ड्रॉ निकलने के एक महीने तक लॉटरी को क्लेम किया जा सकता है। यह ड्रॉ 25 जनवरी को निकला था, बल्कि अभी महीना होने के लिए 10 दिन बाकी हैं। इसके बाद मालिक लॉटरी को क्लेम नहीं करता तो वो लॉटरी टिकट बेकार हो जाएगा।
पोस्ट ऑफिस से बिका था लॉटरी का टिकट
पंजाब स्टेट लोहड़ी बम्पर-2018 की जिस लॉटरी की टिकट ने पहला डेढ़ करोड़ का ईनाम जीता है उसका नंबर B-204737 है। यह टिकट मोहाली के सैक्टर-67 के नाइपर में स्थित पोस्ट ऑफिस से खरीदा गया था।
इस लोहड़ी बम्पर का ड्रॉ 25 जनवरी को घोषित कर दिया गया था अखबारों तथा इंटरनेट पर लॉटरी का रिजल्ट डाला गया था। लेकिन उसके बाद पहला ईनाम जीतने वाले व्यक्ति ने अभी तक क्लेम नहीं किया है।
2 विजेताओं को मिलेंगे डेढ़-डेढ़ करोड़
पंजाब स्टेट लोहड़ी बम्पर जिसकी कीमत 200 रुपए है। उसका पहला ईनाम 3 करोड़ का है जिसमें 2 विजेताओं को डेढ़-डेढ़ करोड़ की राशि दी जाती है। फर्स्ट ईनाम के लिए A-301494 और दूसरे के लिए B-204737 टिकट घोषित किए गए थे। नाभा के शक्स ने क्लेम कर दिया है लेकिन टिकट नंबर B-204737 के मालिक ने अभी तक क्लेम नहीं किया है।