बिहार में एक समाचारपत्र के एक पत्रकार को गोली मारने की घटना सामने आई है। बिहार के अरवल जिले में गुरुवार को पत्रकार पर लूटपाट के इरादे से हमला किया गया। राष्ट्रीय सहारा समाचारपत्र में काम करने वाले स्थानीय पत्रकार पंकज मिश्रा को दो बाइक सवारों ने गोली मार दी। बता दें कि पिछले दो दिनों में पत्रकारों पर हमले की यह दूसरी घटना है।
अरवल के एसपी दिलीप कुमार ने बताया कि मिश्रा को उनके गांव के ही दो लोगों ने गोली मारी है। मिश्रा बैंक से एक लाख रुपये कैश लेकर निकले थे, जिसे बाइक सवारों ने लूट लिया। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि पंकज मिश्रा अरवल जिले के वंशी प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
पंकज पर हमले के बाद स्थानीय निवासियों ने पंकज को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच सूत्रों के मुताबिक पंकज की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध कुंदन और अंबिका, पीड़ित के चचेरे भाई हैं और उनके पड़ोस में ही रहते हैं। अरवल के SP दिलीप मिश्रा के मुताबिक पूछताछ के दौरान कुंदन और अंबिका ने अपना जुर्म कबूल लिया है। दोनों हमलावरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लूट के इरादे से पंकज पर हमला किया।
गौरतलब है कि बेंगलुरु में मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या कर दी गई थी। कन्नड़ पत्रकार और सोशल ऐक्टिविस्ट गौरी लंकेश को उनके राज राजेश्वरी नगर स्थित आवास पर गोली मारी गई थी। लंकेश को निशाना बनाकर 7 गोलियां मारी गई थीं। उनके शरीर पर 3 गोलियों के चोट के निशान मिले थे।