arnia

एलओसी पर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने इस बार जम्मू के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की हुई है। शनिवार देर रात से यहां के कलसिया इलाके में पाकिस्तानी सेना मोर्टार दाग रही है। पाकिस्तानी सेना छोटे हथियारों के अलावा ऑटोमैटिक गन्स और 120 मिलीमीटर मोर्टार का इस्तेमाल कर रही है। भारत की तरफ से भी इस कार्रवाई का कड़ा जवाब दिया जा रहा है।

इस गोलीबारी के बाद सेना ने पुंछ के मेंढर सेक्टर में भी रेड अलर्ट जारी किया है। यहां के बालाकोट में नागरिक वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके के स्कूलों को भी बंद किया गया है। फायरिंग में झंघार इलाके में एक पिता और बेटी की मौत हो गई है। इसके अलावा 3 अन्य ग्रामीण और 4 सैनिक भी घायल हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग से बचने के लिए एक दर्जन गांवों को खाली कराया गया है। गांव के सभी लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर ले जाया गया है। कई लोग बंकरों में छिपने के लिए मजबूर हैं।

भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने इस इलाके के तीन भवानी, बाबा खोवारी और कलसियां गावों के लोगो को निशाना बनाया है। जिस वजह से इस तीनो गावों में लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा है। पाकिस्तानी सेना हमेशा से ही जम्मू इलाके में आतंकियों को घुसपैठ में मदद करने के लिए सीजफायर तोड़ती है।

बता दें कि गुरूवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने नौशेरा में ही एलओसी के पास गोले दागे थे। इस गोलाबारी में एक महिला की मौत हुई थी और उसका पति घायल हो गया था। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी सैनिक घायल हुए थे।

शुक्रवार को भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के अरनिया इलाके में सीजफायर तोड़ा था। पाकिस्तान की ऒर से फायरिंग में बीएसएफ का जवान घायल हो गया था।