वनडे

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में आज दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो में खेला जा रहा है।भारत ने पहली पारी में 9 विकेट गंवा कर 622 रन बनाए और अपनी पारी घोषित कर दी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 35 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 122 रन बनाए हैं। क्रीज पर दिलरुआन परेरा (00 रन ) और निरोशन डिकवेला (31 रन ) क्रीज पर हैं।

श्रीलंका के विकेट
अश्विन ने श्रीलंका को अपने पहले ही ओवर में थरंगा (0) को शून्य के स्कोर पर आउट करके पहला झटका दिया। अश्विन ने ओपनर करुणारत्ने को भी वापस भेजा। श्रीलंका ने तीसरे दिन 50 रन के आगे खेलना शुरू किया था। उसके स्कोर में सिर्फ 10 रन ही जुड़े थे कि जडेजा ने श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करवा कर वापस भेजा। कप्तान चांडीमल के आउट होने के कुछ ही देर बाद उनका साथ दे रहे कुशल मेंडिस भी उमेश यादव की गेंद पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को कैच देकर चलते बने। कुशल मेंडिस के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूस ने भी अपना विकेट गंवा दिया। एंजेलो मैथ्यूस 26 रन बनाकर अश्विन का तीसरा शिकार बने। एंजेलो मैथ्यूस के आउट होने के तुरंत बाद बल्लेबाजी करने आये डिसिल्वा पहली बॉल पर आउट हो गए। जडेजा ने उन्ह बोल्ड कर दिया।

भारत के विकेट
भारत ने पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गंवाया है। शिखर ने 37 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। लंच के बाद भारत का दूसरा विकेट लोकेश राहुल के रूप में गिरा। भारत को दूसरा झटका रन आउट के रूप में लगा। लोकेश राहुल 57 रन बनाकर आउट हुए। तीसरा विकेट विराट कोहली (13) के रूप में गिरा। रंगना हेराथ की बॉल पर एंजेलो मैथ्यूज ने शानदार कैच लेकर कोहली को चलता किया। दूसरे दिन भारत के स्कोर दो ओवर में 6 रन ही जुड़े थे, कि चौथा विकेट भी गिर गया। चेतेश्वर पुजारा (133) को दिमुथ करुणारत्ने ने एलबीडब्लू आउट कर दिया। इस मैच में श्रीलंका की तरफ से डेब्यू कर रहे पुष्पकुमारा ने अजिंक्य रहाणे को चलता किया। रहाणे पुष्पकुमारा की गेंद पर स्टंप्ड आउट हुए। लंच के तुरंत बाद भारत ने अपना छटवां विकेट अश्विन के रूप में खोया। अश्विन ने 54 रनों की पारी खेली।सातवां विकेट हार्दिक पंड्या (20) का रहा। पुष्पकुमार की बॉल पर पंड्या, मैथ्यूज को कैच दे बैठे। साहा 67 और शमी 19 रन बनाकर हेराथ का शिकार बने।

टेस्ट में 4000 रन पूरा करने के बाद जड़ा शतक 
भारतीय टेस्ट टीम की ‘दीवार’ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर के 50वें टेस्ट में अहम मुकाम हासिल किया है। पुजारा ने कोलंबो टेस्ट में अपने 34 रन पूरे करते हुए ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। इतना ही नहीं उन्होंने अपने 50वें टेस्ट में शतक जड़ कर इसे यादगार भी बना दिया है। पुजारा के लिए सबसे खास बात ये रही है कि उन्होंने ये उपलब्धि अपने 50वें टेस्ट मैच में हासिल की है। पुजारा से पहले पॉली उमरीगर, गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर , कपिल देव, वीवीएस लक्ष्मण और विराट कोहली भी 50वें टेस्ट में सेन्चुरी लगा चुके हैं।

पुजारा का 50वां टेस्ट
पुजारा अपने टेस्ट करियर का 50वां मैच खेलेंगे। पुजारा ने 50वें टेस्ट से पहले कहा, 50वां टेस्ट मैच खेलना बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। मैं बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। पुजारा ने कहा, मैं हमेशा से टेस्ट मैच खेलना चाहता था। मेरे करियर में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन अब तक मेरा करियर काफी अच्छा रहा है। अपने देश के लिए 50 टेस्ट खेलना बहुत बड़ी उपलब्धि है। पहला टेस्ट काफी यादगार और शानदार रहा था।