बॉलीवुड की लीजा हेडन पिछले काफी दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। अब लीजा हेडन मां बन गई हैं और उन्होंने एक क्यूट बेबी बॉय को जन्म दे दिया है।
उन्होंने 17 मई को एक लड़के को जन्म दिया है। लीजा अपने मां बनने की खुशखबरी खुद अपने फैन्स के साथ सांझा की है। लीजा हेडन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने न्यू बोर्न बेबी बॉय की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके साथ उनके पति डिनो लालवानी भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर में लीजा और उनके पति डिनो लालवानी दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों ने अपने इस क्यूट से बेटे का नाम जैक लालवानी रखा है।
लीजा हेडन क्वीन, हाउसफुल 3, ऐ दिल है मुश्किल, द शौकीन्स, तूतक-तूतक तूतिया जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। पिछले साल अक्टूबर में ही लीजा ने अपने कागि समय से रहे ब्वॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी की थी। लीजा ने बॉलीवुड में सोनम कपूर की फिल्म ‘आयशा’ से डेब्यू किया था।