नई दिल्ली, 2 सितम्बर 2021
Home remedies of toothache: कई बार रात को अचानक दांतों में दर्द उठ जाता है. पीड़ा इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि कुछ करते नहीं बनता. दरअससल, दांतों की कैविटी में कीड़े लगना, दांतों की साफ-सफाई सही से न करना, मसूढ़ों में संक्रमण होने की वजह से दांतों में अचानक दर्द होने लगता है. कई बार दांतों का दर्द असहनीय हो जाता है. अगर रात में घर मे कोई दवा उपलब्ध नहीं है तो समस्या और भी बढ़ जाती है. इस परिस्थिति में घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल ही सबसे बेहतर उपाय होता है. हेल्थ लाइन की खबर में दांत में दर्द होने की स्थिति में कुछ घरेलू नुस्खे सुझाए गए हैं. आप भी जानिए ये घरेलू नुस्खे क्या हैं-
अगर रात को अचानक दांतों में दर्द होने लगे तो घर में मौजूद लौंग, अमरूद के पत्ते, आम की छाल, नासपाती के बीज या छाल, शकरकंद के पत्ते, सूरजमुखी के बीज, तंबाकू के पत्ते और अदरक में से किसी एक को दांत के नीचे रखने से दर्द से राहत मिलती है.
दांद के दर्द में नींबू भी काम आ सकता है. नींबू अम्लीय स्वभाव का होता जो दांतों के कीड़ें को तुरंत खत्म कर सकता है. इसके लिए नींबू का एक टुकड़ा जहां दर्द है वहां रख लें. दर्द से राहत मिलेगी.
प्याज का टुकड़ा भी दांत दर्द में फायदेमंद है. प्याज में मौजूद एंटीमाइक्रोबियल तत्व दांतों की समस्या को दूर कर सकते हैं. इसे पीस कर दांत के नीचे रखना होगा.
पिपरमिंट के पत्ते के साथ इसके तेल भी दांतों की समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं. अचानक दर्द होने पर पिपरमेंट का तेल दांत में लगाने से दर्द से राहत मिलती है.