इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी ने महज 25 साल की उम्र में ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हम बात कर रहें है इंग्लैंड के ऑलराउंडर जफर अंसारी की जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। अंसारी की उम्र सिर्फ 25 साल है। अपने इस फैसले के बाद वो वकालत के क्षेत्र में अपना करियर आगे बढ़ाएंगे।
पिछले साल जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी तब बाएं हाथ के स्पिनर जफर अंसारी इंग्लिश टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट और एक वनडे खेला।
संन्यास लेने के बाद जफर अंसारी ने कहा, ‘सात साल तक प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर खेलने और कुल मिलाकर करीब दो दशक तक क्रिकेट खेलने के बाद मैंने अपने क्रिकेट करियर को खत्म करने का फैसला किया है। यह एक बहुत मुश्किल फैसला है और मैंने इसे काफी सोच समझकर लिया है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘फिर भी मैं इस बात को लेकर पूरी तरा आश्वस्त था कि मेरे लिए कब क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय होगा। मुझे लगता है कि अब वह समय आ गया है। हो सकता है कि वक्त लोगों को हैरान कर सकता है। मैं हमेशा से इस बात को लेकर आश्वस्त था कि क्रिकेट मेरे जीवन का एक हिस्सा है। मेरे जीवन में और भी महत्वाकांक्षाएं हैं जिन्हें मैं पूरा करना चाहूंगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए मैं एक दूसरे करियर पर ध्यान लगा रहा हूं, शायद लॉ मे, और इसे हासिल करने के लिए मुझे अभी शुरुआत करनी होगी।’
जफर अंसारी ने कहा, मैंने सर्रे के लिए 8 साल की उम्र से खेलना शुरू किया और क्लब तब से मेरे जीवन का अहम हिस्सा है। सर्रे ने हमेशा मुझे पूरी तरह सपॉर्ट किया है। इतने सालों तक मेरा समर्थन करने के लिए मैं हमेशा क्लब का आभारी रहूंगा। मैं बड़े दुख के साथ अलविदा कह रहा हू।’