LeEco ने मंगलवार को अपने एक नये स्मार्टफोन LeEco Le Pro 3 AI Edition को लॉन्च किया है। ये कंपनी का पहला डुअल रियर कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन है। इसके 32 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत CNY 1,799 (लगभग 16,800) रुपये है वहीं इसके 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत CNY 2,399 (लगभग 22,500) रुपये है।
इसमें 5.5-इंच फुल-HD (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। LeEco Le Pro 3 AI Edition के LeLe नाम का ये AI बेस्ड वॉयस असिस्टेंट ऑफ स्क्रीन में भी एक्टिवेट रहता है।
इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरे 76.5 डिग्री वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 4000mAh की है. इसे ग्राहक गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।
आपको बता दें ओरिजनल LeEco Le Pro 3 को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप नहीं था।