आमिर खान केवल रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी एकदम परफेक्ट हैं। वो हमेशा ऐसा कुछ नया कर जाते हैं, जो सुर्खियां बन जाती हैं। इस बार आमिर खान महाराष्ट्र के एक खेत में फावड़ा लेकर खुदाई करते नजर आए हैं।
दरअसल, आमिर खान पानी की समस्या को दूर करने के लिए एक मुहिम चला रहे हैं और खुद भी इससे जुड़कर लोगों को संदेश दे रहे हैं। महाराष्ट्र में पानी की किल्लत के चलते अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने पानी फाउंडेशन की स्थापना की, इसी के तहत आमिर खान आज महाराष्ट्र के लातूर पहुंचे।
लातूर जिले के निलंगा तहसील में तगरखेड़ा गांव में पहुंचकर आमिर खान ने हर किसान के खेत में पानी पहुंचाने के लिए खुद फावड़ा उठाकर खुदाई की। इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों और किसानों से भी मुलाकात की और उन्हें पानी की बचत के बारे में जानकारी भी दी।
इसके साथ ही आमिर खान ने गांव के लोगों से मुलाकात कर उनके साथ जमीन पर बैठकर खिचड़ी भी खाई। आपको बता दें कि आमिर खान और किरण राव खुद महाराष्ट्र के हर गाँव मे जाकर लोंगो में पानी के बारे में जागृति हो इसलिए जलसंधारण के काम कैसे किये जाते हैं। उससे क्या फायदा मिलता है, इस बारे मे गाँव के लोगो और किसानो को जानकारी दे रहे हैं।