पाकिस्तान का आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर ए तैयबा भारत में किसी बड़ी वारदात की फिराक में है। खुफिया एजेंसियों के हवाले से खबर है कि लश्कर का पाकिस्तान हैंडलर आतंकी हंजिया अन्नान को भारतीय सीमा में देखा गया है। इस खबर के बाद इन राज्यों की पुलिस अलर्ट पर है और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए यहां आया है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और चाक चौबंद कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक भारत के सैन्य और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने के मकसद से पाकिस्तान में ट्रैनिंग पाया लश्कर आतंकी हंजिया अन्नान भारतीय सीमा में घुस चुका है।
बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए पंजाब और जम्मू-कश्मीर में किसी बड़ी आतंकी वारदात की साजिश रचे जाने की सूचना सुरक्षा बलों को दी है। खबर है कि लश्कर का पाकिस्तानी हैंडलर अन्नान घाटी समेत श्रीनगर के कुछ हिस्सों, जम्मू के विजयपुर रेलवे स्टेशन, सांबा में औद्योगिक इलाकों, जम्मू के डेंटल कॉलेज को निशाना बना सकता है। इसी क्रम में पंजाब के गुरदासपुर और दीनानगर समेत गुरदारसपुर-ब्रह्वाण रोड पर तिबरी के निकट भारतीय सेना के कैंपों को भी अपना निशाना बना सकता है।
सुरक्षा एजेंसियां अभी अन्नान की लोकेशन नहीं ट्रेस कर पाई हैं, सूत्रों के मुताबिक अन्नान हाल ही में भारत में घुसा है और हमलों को अंजाम देने में स्थानीय आतंकी उसकी मदद कर सकते हैं।
वहीं जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में लश्कर-ए-तोएबा के एक बड़े मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। सुरक्षाबलों ने इस मॉड्यूल में शामिल 5 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। बांदीपुरा में पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी कि तभी एक कार से लश्कर के पांच आतंकी पकड़े गए। इनके पास से भारी तादाद में तबाही के सामान भी मिले हैं। लश्कर आतंकियों के कब्जे से 10 हैंडग्रेनेड, 2 मैगजीन, कई कारतूस बरामद हुए हैं।
हाल में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की उन चौकियों को ध्वस्त किया गया है, जहां से आतंकियों को घुसपैठ करवाने के लिए मदद दी जाती थी। इतन ही नहीं पिछले कुछ दिनों में भारतीय जवान आतंकियों पर कहर बनकर टूटे हैं। हर दूसरे दिन 5-10 आतंकियों के मारे जाने की सूचनाएं सामने आ रही है।