ब्रायन लारा

HAPPY BIRTHDAY BRIAN LARA 

ब्रायन लारा वेस्ट इंडीज़ के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं। सर डोनाल्ड ब्रेडमैन के बाद लारा ही एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने बड़े स्कोर बनाये हैं। ब्रायन चार्ल्स लारा (आयु 48 वर्ष) का जन्म 2 मई 1969 को सेंटा क्रूज़ ,टोबैगो में हुआ था। ब्रायन लारा बांए हाथ के बल्लेबाज हैं। लारा दायें हाथ से लेग ब्रेक गेंदबाजी करते थे। ब्रायन चार्ल्स लारा ने 1990 में पाकिस्तान के खिलाफ वेस्ट इंडीज़ के लिए डेब्यू किया था। इस डेब्यू मैच में उन्होंने 44 रनो की पारी खेली थी।

लारा ने अपनी बेटी का नाम ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी के नाम पर रखा है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- कोच रोहन कन्हाई ने जितनी देर विकेट पर संभव हो, टिकने के लिए कहा था। मुझ जैसे युवा बल्लेबाज के लिए शेन वॉर्न और क्रेग मेकडरमॉट को खेलना बड़ी चुनौती थी। यह पारी मेरे करियर की श्रेष्ठतम पांच पारियों में शामिल है। सिडनी टेस्ट की अपनी इस पारी की यादें संजोए रखने के लिए मैंने अपनी बेटी का नाम सिडनी रख दिया।

1994 में लारा ने 375 रन बनाकर सर गैरी सोबर्स का 365* रनों का 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। हालांकि 9 साल बाद ही (2003 में) ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू हेडन ने 380 रन बनाकर यह रिकॉर्ड तोड़ा। लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड भी है। जो अभी तक टूटा नहीं है।