घटखोला

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में तेज बारिश की वजह से चलती कार पर पहाड़ी का मलबा ढह गया। इस घटना में 5 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि 2 लोगों को बचा लिया गया।

खबरों के मुताबिक 4 मृतक पड़ोसी देश नेपाल के दार्चूला कस्बे निवासी हैं। इनमे से एक धारुचला का निवासी है। आपको बता दें कि कार का ड्राइवर ऐलागाड़ से सवारी लेकर पिथौरागढ़ की तरफ जा रहा था।

जब कार घटखोला के पास रांथी पास पहुंची, तो वहां पर सडक़ पर पहाड़ी का एक बड़ा मलबा चलती कार पर गिरा। इस घटना से कार पूरी तरह से मलबे के निचे दब गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने और एसडीआरएफ की टीम ने आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू किया। मगर कार में सवार 7 लोगों में सिर्फ दो ही जीवित बच पाएं। अन्य पांच लोगों की मलबे में दबने के कारण मौत हो गई।