लालू परिवार पर आई मुसीबतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बिहार में जेडीयू-आरजेडी गठबंधन पर छाए बादल धीरे-धीरे छंटने शुरू हुए, तो दिल्ली में ईडी ने मीसा भारती के फॉर्म हाउस को सीज करने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ईडी लालू की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश के जवाबों से संतुष्ट नहीं है। ईडी मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत अब पालम विहार का फॉर्महाउस सीज करने की तैयारी में है।
बताया जा रहा है कि अभी मीसा और शैलेश की मुश्किलें और बढ़ेंगी। इसके अलावा यह भी खबर है कि ईडी लालू के दामाद शैलेश से एक बार फिर पूछताछ कर सकती है। आपको बता दें कि दोनों पर फर्जी कंपनियों के पैसे से फॉर्महाउस खरीदने का आरोप है। आरोप है कि चार शेल कंपनियों के जरिए एक करोड़ बीस लाख रुपया आया था। इसी पैसे से फॉर्म हाउस खरीदा गया था।
आपको बता दें कि ईडी ने मीसा और शैलेश के ठिकानों पर 8 जुलाई को छापेमारी की थी। ईडी इस मामले में मीसा और उनके पति शैलेश से पूछताछ भी कर चुकी है। इस मामले में ईडी मीसा और शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल के खिलाफ आरोप पत्र भी दायर कर चुका है। राजेश अग्रवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं।