लालू

राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव को एक साथ कराने के नीति आयोग के प्रस्ताव पर निशाना साधा है। लालू यादव ने नीति आयोग के इस कदम को एक साजिश करार दिया है। लालू यादव ने कहा कि केंद्र और नीति आयोग मिलकर क्षेत्रीय राजनीति को खत्म करने की साजिश में जुटे हुए हैं। मगर हम ऐसा होने नहीं देंगे।

इससे पहले 30 अप्रैल को नीति आयोग ने साल 2024 से लोकसभा अैर विधानसभा चुनावों को एकसाथ करवाने का सुझाव दिया है। इसके पीछे आयोग का तर्क है कि ऐसा करने से चुनाव के दौरान ‘प्रचार मोड’ में जाने से शासन व्यवस्था और सरकारी कामों में रुकावटें भी कम होंगी और फिजूल पैसे भी कम खर्च होंगे। इस संबंध में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी भी एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव करवाने की वकालत कर चुके हैं।

नीति आयोग ने इस प्रस्ताव से चुनाव आयोग को अवगत करा दिया है और इस पर गौर करने को कहा है। इसके साथ ही ये भी सुझाव दिया है कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों को एकसाथ कराने के लिए एक टीम गठित कर रोड मैप तैयार करे।

गौरतलब है कि एक मुश्त चुनाव कराने की वकालत करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि देश में हर वक़्त कहीं न कहीं चुनाव होते हैं। इस वजह से देश के सरकारी खजाने को चपत लगती रहती है। 2009 में हुए लोक सभा चुनाव में 1,100 करोड़ रूपये खर्च हुए थे और 2014 के चुनाव में 4,000 करोड़ रूपये खर्च हुए थे।