पटना/रांचीः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है। रांची की उच्च न्यायालय ने लालू को मेडिकल ग्राउंड के आधार पर छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दी है। तेजप्रताप की शादी से पहले लालू परिवार को बड़ी खुशखबरी मिली है।
जानकारी के अनुसार, इससे पहले शुक्रवार को लालू की प्रोविजनल बेल पर होने वाली सुनवाई टल गई थी जिसके बाद सुनवाई के लिए अगली तिथि 11 मई तय की गई थी। हाईकोर्ट में हड़ताल के कारण 4 मई को इस मामले पर सुनवाई नहीं हो पाई थी।
इसके अतिरिक्त झारखंड हाईकोर्ट ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, रघुवंश प्रसाद और मनोज झा पर लगे अवमानना के आरोपों को खारिज करते हुए पार्टी को बड़ी राहत दी है।
बता दें कि अपने बेटे की शादी में शामिल होने के लिए लालू को तीन दिन की पैरोल मिली है जिसके चलते वह गुरुवार शाम को पटना पहुंचे।