आईटी छापों के बाद से लालू प्रसाद यादव पर चारों ओर से घिरे मुसीबतें आ रहीं हैं। लालू बेनामी संपत्ति के आरोप में लालू प्रसाद यादव ने कल फिर ट्वीट कर सफाई अपनी दी है।
लालू ने ट्वीट कर कहा, “मोदी सरकार रूपी लंका को भस्म कर दूँगा। ये झाँसो के राजा है। हमारे बाप-दादाओं को भी ये लोग गाली देते थे।समझ लो,मैं डरने वालों मे से नहीं हूँ।”
मोदी सरकार रूपी लंका को भस्म कर दूँगा। ये झाँसो के राजा है। हमारे बाप-दादाओं को भी ये लोग गाली देते थे।समझ लो,मैं डरने वालों मे से नहीं हूँ
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 19, 2017
लालू ने ट्वीट कर कहा , “अमित शाह जब जेल में थे तो मोदी फोन पर बात करते थे। मोदी देश का बंटावारा चाहता हैं। अभी हम ज़िंदा है ऐसा होने नहीं दूँगा।”
अमित शाह जब जेल में थे तो मोदी फोन पर बात करते थे। मोदी देश का बंटावारा चाहता हैं। अभी हम ज़िंदा है ऐसा होने नहीं दूँगा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 19, 2017
लालू ने फिर ट्वीट कर कहा लालू यादव ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि छापा..छापा..छापा..छापा..छापा…किसका छापा? किसको छापा? छापा तो हम मारेंगे 2019 में. मैं दूसरों का हौसला डिगाता हूं, मेरा कौन डिगाएगा?
छापा..छापा…छापा…छापा..छापा…किसका छापा? किसको छापा? छापा तो हम मारेंगे 2019 में। मैं दूसरों का हौसला डिगाता हूँ, मेरा कौन डिगाएगा? https://t.co/Mzbu5e2mqL
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 19, 2017
थोड़ी देर बाद लालू प्रसाद यादव ने तीसरा ट्वीट किया। लालू ने अपने ट्वीट में कहा अचक डोले..कचक डोले..खैरा-पीपल कभी ना डोले( मतलब मुझे कोई डिगा नहीं सकता) अंगद की तरह पैर गाड़ के खड़ा हूं, बीजेपी को चैन से नहीं रहने दूंगा।”
अचक डोले..कचक डोले..खैरा-पीपल कभी ना डोले
(मतलब मुझे कोई डिगा नहीं सकता). अंगद की तरह पैर गाड़ के खड़ा हूँ।BJP को चैन से नहीं रहने दूँगा
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 19, 2017