लालू
आईटी छापों के बाद से लालू प्रसाद यादव पर चारों ओर से घिरे मुसीबतें आ रहीं हैं। लालू बेनामी संपत्ति के आरोप में लालू प्रसाद यादव ने कल फिर ट्वीट कर सफाई अपनी दी है।
लालू ने ट्वीट कर कहा, “मोदी सरकार रूपी लंका को भस्म कर दूँगा। ये झाँसो के राजा है। हमारे बाप-दादाओं को भी ये लोग गाली देते थे।समझ लो,मैं डरने वालों मे से नहीं हूँ।”

लालू ने ट्वीट कर कहा , “अमित शाह जब जेल में थे तो मोदी फोन पर बात करते थे। मोदी देश का बंटावारा चाहता हैं। अभी हम ज़िंदा है ऐसा होने नहीं दूँगा।”

लालू ने फिर ट्वीट कर कहा लालू यादव ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि छापा..छापा..छापा..छापा..छापा…किसका छापा? किसको छापा? छापा तो हम मारेंगे 2019 में. मैं दूसरों का हौसला डिगाता हूं, मेरा कौन डिगाएगा?

थोड़ी देर बाद लालू प्रसाद यादव ने तीसरा ट्वीट किया। लालू ने अपने ट्वीट में कहा अचक डोले..कचक डोले..खैरा-पीपल कभी ना डोले( मतलब मुझे कोई डिगा नहीं सकता) अंगद की तरह पैर गाड़ के खड़ा हूं, बीजेपी को चैन से नहीं रहने दूंगा।”

इससे पहले भी लालू प्रसाद यादव ने मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखा और बीजेपी पर जमकर सीधा हमला बोला।
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि, ‘यह हमें बदनाम करने की बीजेपी की साजिश है। इन सब मामलों की सफाई हम पहले ही दे चुके हैं। जो सफाई दिया जा चुका है उसकी सफाई दोबारा क्या देना है। मेरी संप्त्ति का हिस्सा ऑनलाइन है। चारा घोटाला मामले में इंटरपोल लगवाया गया, देश और विदेश में हल्ला मचाया गया। आज भी नेट पर सबकुछ छपा हुआ है।
बेनामी संपत्ति के आरोप पर पूछने पर लालू ने सफाई देते हुए कहा, “मीसा पर लगे आरोपों का जवाब वे खुद देंगी। हमने कुछ गलत नहीं किया। ईसी को एक-एक पाई का हिसाब दिया। मैं, मेरी पत्नी और दोनों बच्चे हर साल रिटर्न भरते हैं। हमें बदनाम करने की बीजेपी की साजिश है। कहां है 22 छापों की जानकारी।”