पटना: लालू यादव के बाद अब उनकी बेटी मीसा भारती की भी मुश्किलें बढ़ गई है। आयकर विभाग ने बुधवार को मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को बेनामी संपत्ति और काले धन को सफदे करने के मामले में समन भेजा है। छह जून को मीसा भारती और उनके पति से पूछताछ होगी। बता दें कि आयकर विभाग ने इससे पहले उनके सीए राजेश अग्रवाल को 23 मई को गिरफ्तार किया था।
आप को बता दे कि फर्जी कंपनियों के जरिए 8 हजार करोड़ के घोटाला मामले में राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था। राजेश पर मीसा यादव को धन मुहैया कराने का भी आरोप है। इस मामले में कई बड़े लोगों को कमीशन लेकर शैल कंपनियों के जरिए एंट्री दिलाई गई थी। मीसा की कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिटर्स को भी एंट्री दिलाई थी।
जगत प्रोजेक्टस पैर 62 करोड़ से ज्यादा की एंट्री दिलाने का आरोप है। इस मामले में वीके जैन और एसके जैन की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। दोनों अभी जेल में हैं। आयकर विभाग ने दोनों के खिलाफ पिछले सप्ताह आरोप पत्र दाखिल किया था।
आप को बता दें कि आयकर विभाग ने पिछले 16 मई को लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर छापा मारा था। दिल्ली के आसपास इलाकों में ये सभी छापेमारी की गई थी। लालू पर 1000 करोड़ की ‘बेनामी संपत्ति’ अर्जित करने के साथ-साथ कर चोरी करने का भी आरोप लगा है। करीब 100 आयकर विभाग अधिकारियों की टीम इस कार्रवाई को अंजाम दे रही थीं।