आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने एक न्यूज चैनल से खास बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच मैच फिक्स था। उन्होंने कहा कि नीतीश को असल में बीजेपी के साथ जाना था, तेजस्वी तो एक बहाना था।
लालू प्रसाद ने कहा कि उन्होंने आंख मूंदकर नीतीश पर भरोसा किया, मगर उन्होंने धोखा दिया। उन्होंने कहा, ‘हमसे लड़ाई थी तो बच्चों को क्यों ले आए। वे धोखेबाज हैं, कितनों को उन्होंने धोखा दिया। वोटर्स को भी धोखा दिया, जिस पार्टी के खिलाफ बिहार में जनादेश था, उसी पार्टी के साथ हो गए नीतीश। वे किसी के नहीं हो सकते हैं।’
तेजस्वी होंगे अगले मुख्यमंत्री-
लालु ने कहा- ‘बुधवार की घटना के बाद तेजस्वी नेता बनकर उभरे हैं। तेजस्वी एक परिपक्व नेता बन रहे हैं और इन सब घटनाओं से उन्हें सबक और अनुभव मिल रहा है। यदि तेजस्वी विपक्ष में बैठे तो वह विपक्ष के नेता होंगे। साल 2020 में आरजेडी सरकार बनाएगी और तेजस्वी सीएम होंगे। नीतीश तेजस्वी से डरे हुए हैं, इसलिए वह बीजेपी के साथ चले गए हैं। तेजस्वी के खिलाफ लगाए गए सारे आरोप राजनीतिक साजिश के तहत हैं, जो नीतीश और बीजेपी ने मिलकर लगाए हैं।’
लालू प्रसाद ने आगे कहा ‘आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए राज्यपाल को उसे सरकार बनाने के लिए पहले बुलाना चाहिए था। केसरीनाथ त्रिपाठी को नियम-संविधान के अनुसार काम करना चाहिए। नीतीश ने सभी एमएलए को बंद करके रखा है। बिहार की घटना से राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन को कोई असर नहीं पड़ेगा और सभी पार्टियां अब एकजुट हो जाएंगी।’