आयकर विभाग के आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव1000 करोड़ की संपत्ति पर छापे के बाद लालू ने बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा है कि उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता है, अगर ऐसा किया गया तो देश में करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगे। आयकर विभाग ने 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर छापेमारी की। विभाग ने मंगलवार की सुबह पटना में लालू के घर के साथ-साथ दिल्ली, गुड़गांव में स्थित ठिकानों पर भी छापा मारा।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “BJP में हिम्मत नही कि लालू की आवाज को दबा सके। लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर मे करोड़ो लालू खड़े हो जाएंगे। मै गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं।”
BJP में हिम्मत नही कि लालू की आवाज को दबा सके।लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर मे करोड़ो लालू खड़े हो जाएंगे।मै गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 16, 2017
लालू ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘BJP को नए Alliance partners मुबारक हों। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है। जब तक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा।”
BJP को नए Alliance partners मुबारक हों। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है।जबतक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 16, 2017
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे के घर भी छापा
कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे के घर पर मंगलवार सुबह सीबीआई ने छापा मारा। सीबीआई ने मंगलवार सुबह कुल 8 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की। सीबीआई ने चेन्नई स्थित पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के कराईकुडी स्थित घर पर भी छापेमारी की। रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई की अलग-अलग टीमें सुबह 7 बजे उनके घर पहुंची और छापे मारे।
इसके साथ ही कंप्यूटर के हार्डडिस्क को भी जब्त किया गया। दिल्ली, नोएडा और चेन्नई के 8 ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी करी। ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी चिदंबरम के बेटे को ईडी ने नोटिस दिया था। इसके अलावा आय से अधिक संपत्ति के भी उन पर आरोप लगते रहे हैं।
एयरसेल मैक्सिस डील में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पी. चिदंबरम पर आरोप लगाये थे। सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाए थे कि एयरसेल मैक्सिस डील में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कैबिनेट कमेटी की अनुमति के बिना ही मंजूरी दी जबकि ये डील 3500 करोड की थी। स्वामी का आरोप है कि नियमों के अनुसार वित्तमंत्री 600 करोड रुपये तक की डील को ही मंजूरी दे सकते थे। एफआईपीबी ने फाइल को वित्तमंत्री के पास भेजा और उन्होंने इसे मंजूर कर दिया।
नीतीश ये ना कहें कि बदले की भावना से हुई छापेमारी
सुशील मोदी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नीतीश कुमार ये नहीं कहेंगे कि ये छापेमारी बदले की भावना से की गई है। सुशील मोदी ने कहा कि मुझे नहीं पता है कि इनकम टैक्स किस आधार पर यह छापेमारी कर रही है। सुशील मोदी ने कहा कि मैंने प्रेस कांफ्रेंस करके इस मामले को सार्वजनिक किया था, मैंने कोई दस्तावेज नहीं सौंपे थे। इसमें प्रेमचंद गुप्ता, लालू समेत आधे दर्जन नेताओं का नाम मैंने लिया था। मैंने अपील की थी, जिसके बाद यह छापेमारी की थी।