ट्विटर

इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी फ़िलहाल तो देश फ़िलहाल से फरार हैं। बता दें कि लालित मोदी मनी लाउंड्रिंग मामले में देश से फरार हैं। ललित ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ कुछ दस्तावेज पेश कर सनसनी मचा दी है।

ललित मोदी ने तीन लोगो पर निशाना साधा है जिसमे भारतीय पूर्व कप्तान धोनी और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन साथ ही ललित ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जटेली पर भी हमला बोला है। उन्कोने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंडिया सीमेंट की तरफ से धोनी को मिला ऑफर लेटर शेयर किया है। इस लेटर में धोनी को बतौर मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है।

ललित मोदी ने आईपीएल में दो साल का प्रतिबंध झेल रही चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रैंचाइजी इंडिया सीमेंट्स में धोनी के बतौर मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट की नियुक्ति पर सवाल किया है। इस लेटर में धोनी की मासिक आय के बारे में भी बताया गया है। लेटर के मुताबिक धोनी की बेसिक मासिक आय 43000 रुपये है।

ललित मोदी ने धोनी की आय को आधार बनाते हुए सवाल उठाए हैं और लिखा है ‘ऐसा सिर्फ भारत में ही हो सकता है। बीसीसीआई के पुराने रक्षकों के जरिए ही नियमों की लगातार अवमानना की जाती रही हैं. नॉर्थ ब्लॉक (अरुण जेटली) पर भी शक है. लेकिन जो सबसे अजीब लग रहा वह धोनी का ये नियुक्ति पत्र है. धोनी सालाना 100 करोड़ रुपये कमाते हैं और इतना कमाने के बाद भी क्या वह श्रीनिवासन के कर्मचारी बनने को तैयार होंगे ? शर्त लगाकर कह सकता हूं कि ऐसे कई और कॉन्ट्रैक्ट होंगे।