दक्षिण एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हरियाणा की कविता देवी अब वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) में अब नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कविता ने सलवार सूट पहनकर द ग्रेट खली की स्टूडेंट को रिंग में पीटा था और अब वो हार्ड केडी के नाम wwe में नजर आएंगी। इसके साथ ही कविता देवी भारत की ऐसी पहली महिला बन गई हैं जो डब्ल्यूडब्ल्यूई की किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
बता दें कि कविता देवी को महिलाओं के पहले डब्ल्यूडब्ल्यूई टूनार्मेंट माई यंग क्लासिक के लिये चुना गया है। कविता ने पेशेवर रेसलर बनने के लिये डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन द ग्रेट खली के मार्गदर्शन में उनकी पंजाब स्थित ट्रेनिंग अकादमी में अभ्यास किया है।
कविता ने खुशी जाहिर की और कहा कि वो डब्ल्यूडब्ल्यूई महिला टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से खुश हैं। उन्होंने कहा कि वो भारतीय महिलाओं को अपने प्रदर्शन से प्रेरित करने का प्रयास करेंगी।