फिल्म शूटिंग के दौरान छोटा-मोटा सामान गुम होना तो समझ में आता है। मगर किसी स्टार का सामान चोरी हो जाना शॉकिंग होता है। ऐसा ही कुछ कुणाल कपूर के साथ हुआ, अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के सेट पर।
पहले तो आपको ये बता दें कि कुणाल कपूर भी गोल्ड में एक अहम रोल कर रहे हैं और इसी की शूटिंग के दौरान उनका वॉलेट चोरी हो गया।
मुंबई मिरर की एक खबर के मुताबिक दिन का शूटिंग शेड्यूल खत्म होने के बाद कुणाल को पता लगा कि उनका वॉलेट चोरी हो गया है। इसमें कुछ कैश और क्रेडिट कार्ड भी थे। जब यूनिट के लोगों को इस बात का पता लगा तो सभी ने उनकी मदद की। वहीं कुछ ही दिन में उनकी वाइफ नैना बच्चन भी ब्रैडफोर्ड में हो रही शूटिंग पर पहुंच गईं। वैसे इस खबर पर कुणाल कपूर या उनके स्पोक्सपर्सन की ओर से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है।
वहीं कुणाल कपूर अब गोल्ड का एक शेड्यूल निपटाकर वापस इंडिया लौट आए हैं।