भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने मंगलवार को टीम इंडिया के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विराट कोहली के साथ मनमुटाव का कारण कारण बताते हुए अपने कोच पद से इस्तीफा दे दिया। को कोच सिलेक्शन कमेटी ने हेड कोच की पोस्ट जारी रखने के लिए कहा था। साल भर पहले ही जून में कुंबले कोच बने थे। धीरे धीरे विराट से कुंबले के रिश्ते इतने खराब हो गए कि उन्हें कोच पद तक छोड़ देना पड़ा। बता दें कि विराट ने फाइनल से एक दिन पहले क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के समक्ष कुंबले को लेकर खुलकर आपत्ति जताई थी।
ट्विटर पर कुंबले ने अपना बयान जारी करते हुए लिखा- ‘सीएसी (कोच अप्वाइंटमेंट कमेटी) का मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरे पर विश्वास जताया और मुझे बतौर हेड कोच काम जारी रखने को कहा। मैं पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों का श्रेय कैप्टन, पूरी टीम, कोचिंग और स्पोर्टिंग स्टाफ को दूंगा।’
उन्होंने कहा- मुझे कल बीसीसीआई ने पहली बार बताया कि कैप्टन को मेरी ‘स्टाइल’ और मेरे कोच पद पर बरकार रहने से परेशानी है। इस बात से मैं आश्चर्यचकित था, क्योंकि मैंने हमेशा ही कप्तान और कोच के बीच सीमाओं की भूमिका का सम्मान किया है। हालांकि बीसीसीआई ने कैप्टन और मेरे बीच गलतफहमी को सुलझाने की कोशिश की। पर मैं सोचता हूं कि मेरे लिए यहां से हटना ही अच्छा है। पेशेवर, अनुशासन, प्रतिबद्धता, ईमानदारी, कौशल और विभिन्न विचार महत्वपूर्ण है। मैंने इन्हें सामने रखा। साझेदारी का प्रभाव दिखे, इसलिए इनका मूल्यांकन जरूरी है। मैं सोचता हूं कि कोच की भूमिका है, टीम के हित में आत्म सुधार करने के लिए आईना लेकर खड़ा रहना।’
कुंबले ने आगे लिखा, ‘इन्हीं ‘ऐतराज’ के चलते मुझे लगता है इस जिम्मेदारी को क्रिकेट सलाहकार समिति और बीसीसीआई को सौंप देना चाहिए, वे जिसे योग्य समझें उसे ये जिम्मेदारी सौंप दें। पिछले एक साल से मुख्य कोच के रूप में सेवा करना एक पूर्ण विशेषाधिकार मिला, इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। मैं सीएसी, बीसीसीआई, सीओए सभी का धन्यवाद करता हूं।’
Thank you! pic.twitter.com/eF5qVzdBRj
— Anil Kumble (@anilkumble1074) June 20, 2017