ऋषिकेश, 7 अप्रैल 2021
कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 791 नए मामले उत्तराखंड में सामने आए हैं। जबकि सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। तो वहीं, कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालु ऋषिकेश पहुंचने लगे है। जिसके चलते जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है। जिले में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने संसाधन जुटाने शुरू कर दिए हैं। जिसके चलते भारत भूमि पर्यटन (जीएमवीएन) के होटल को अधिग्रहण कर लिया गया है। इस कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा।
दरअसल, प्रशासन ने पिछले साल संक्रमण की रोकथाम के लिए तमाम संसाधन जुटाए थे और बड़ी संख्या निजी/सरकारी संपत्तियों का अधिग्रहण किया गया था। हालांकि, अब जिला प्रशासन ने दोबारा से संसाधन जुटाने शुरू कर दिए हैं। इस कड़ी में ऋषिकेश में जीएमवीएन के होटल का अधिग्रहण कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए किया गया है। ऋषिकेश के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, कुंभ मेले के मद्देनजर ऋषिकेश क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के निवासियों का आगमन हो रहा है। इससे वहां संक्रमण की दर बढ़ने लगी है।
ऋषिकेश के उपजिलाधिकारी ने इस बाबत पत्र लिखकर अवगत कराया था। लिहाजा, उत्तराखंड महामारी अधिनियम व कोविड-19 नियमन आदि के तहत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए जीएमवीएन के होटल का अधिग्रहण कर लिया गया है। यहां कोविड केयर सेंटर के अनुरूप सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को उनके स्वास्थ्य की स्थिति के अनुरूप सेंटर में रखा जा सके।