जालंधर, जिन्हें नाज है हिंद पर वो कहां हैं? किसी को न कोई शर्म है न लिहाज,आजादी दिलाने का दावा करने वाले और राष्ट्रवाद के फर्जी ठेकेदार दोनों पर राष्ट्रीय लानत-ये कहना है आप नेता कुमार विश्वास का। जिन्होंने ट्वीट कर किसानों की मौत के लिए सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र तथा पीएमओ को टैग कर सवाल किया है कि आफिर कौन हैं इन किसानों की मौत का जिम्मेदार। कुमार ने फरीदकोट में खुदकुशी करने वाले किसान गुरदेव सिंह की मौत की दुहाई दे ये ट्वीट किया है।
जिन्हें नाज़ है हिंद पर वो कहाँ हैं? @capt_amarinder @PMOIndia
किसी को न कोई शर्म है न लिहाज़??आज़ादी दिलाने का दावा करने वाले और राष्ट्रवाद के फ़र्ज़ी ठेकेदार दोनों पर राष्ट्रीय लानत???https://t.co/DHkepgkAG1— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 9, 2018
बता दें नौ महीने के इंतजार के बाद शुरू हुई कर्ज माफी स्कीम की सूची में अपना नाम न पाकर स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह के पोते किसान गुरदेव सिंह ने कल फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। फरीदकोट जिले के चाहल गांव के किसान पर बीस लाख रूपए का कर्ज था । माली हालत अच्छी न होने के कारण उन्हें सरकार से उम्मीद थी कि कर्ज माफी की सूची में उनका भी नाम शामिल होगा लेकिन नाम न पाकर निराशा की स्थिति में उन्होंने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।