आज संसद से लेकर सड़क तक हर जगह पर जाधव को बचाने के लिए लोग आवाज उठा रहे हैं। अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी राज्यसभा में जाधव को सुनाई गई फांसी की सजा पर पाकिस्तान को लताड़ा है।
अज्ञात जगह पर रहने चला गया कुलभूषण जाधव का परिवार
सुषमा स्वराज ने कहा कि जाधव पूरे हिंदुस्तान का बेटा है, ऐसे में उसे बचाने के लिए आउट ऑफ द वे भी जाना पड़े तो सरकार जाएगी। ‘भारतीय राजनायिकों को कुलभूषण जाधव से मिलने नहीं दिया गया, वह निर्दोष हैं, उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। कुलभूषण के खिलाफ जासूसी करने का कोई सबूत पाकिस्तान के पास नहीं है। ”
राजनाथ सिंह ने कहा कुलभूषण को छुड़ाने के लिए कुछ भी करना पड़े सरकार करेगी
पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए सुषमा ने कहा, ”मैं पाकिस्तान सरकार को चेतावनी देती हूं कि अगर वे कुलभूषण को फांसी देते हैं तो भारत सरकार के साथ रिश्ते बिगड़ेंगे, वे इसके नतीजे भुगतने को तैयार रहें। ”
पाकिस्तान ने बेगुनाह कुलभूषण जाधव को सुनाई मौत की सजा
सुषमा स्वराज ने कहा है कि अगर पकिस्तान कुलभूषण जाधव को फांसी देती है तो आगे का नतीजा पाकिस्तान के लिए ठीक नहीं होगा।