मुंबई : बॉलीवुड की बहुचर्चित पर्सनल्टी कमाल राशिद खान जिन्हें अधिकतर लोग केआरके के नाम से ही जानते हैं वो बहुत जल्द सुसाइड करने वाले हैं। बकायदा खुद केआरके ने भी इस बात की घोषणा कर दी है।
दरअसल मसला ये है कि पिछले दिनों ट्विटर ने आमिर खान पर पर्सनल कमेंट्स करने की वजह से केआरके का अकॉउंट सस्पेंड कर दिया था और ये भी सख्त हिदायत दे डाली थी कि वो किसी अन्य नाम से दोबारा अपना ट्विटर अकॉउंट नहीं बना सकते हैं। ट्विटर के इस फैसले से बौखलाए केआरके ने ट्विटर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का ऐलान कर दिया और ये भी साफ़ कर दिया है कि अगर उनका ट्विटर अकॉउंट जल्द नहीं शुरू किया गया तो वो आत्महत्या कर लेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले दिवाली पर भी अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ पर बेहूदा कमेंट्स के चलते ट्विटर ने इनका अकॉउंट सस्पेंड कर दिया था। मगर उस समय भी केआरके ने ट्विटर से अकॉउंट रिस्टोर करने की गुहार लगाई थी। केआरके की रिक्वेस्ट पर ट्विटर ने उनका अकॉउंट दोबारा ओपन कर दिया था मगर केआरके अपनी हरकतों से बाज नहीं आये। आये दिन वो किसी न किसी सेलेब्रटी पर टिपण्णी करते हुए ही पाए जाते थे। फिल्म राब्ता के फ्लॉप होने पर केआरके ने एक्ट्रेस कृति सेनन का भी काफी मजाक उड़ाया था।इसके बाद अभी हाल ही में रिलीज़ हुई शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजेल’ को तो उन्होंने बकवास कह डाला था।
ट्विटर के लाख चेतावनी देने के बाद भी केआरके अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे और जब हाल ही में केआरके ने परफेक्शनिस्ट आमिर खान के खिलाफ पर्सनल कमेंट्स करते हुए उनकी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को भी जमकर बुरा भला कहा तो उसे आखिरी गलती मानते हुए ट्विटर ने उनका अकॉउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया । इसके विरोध में केआरके ने ट्विटर को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही उनका अकॉउंट रिस्टोर नहीं किया गया तो वो आत्महत्या ज़रूर कर लेंगे।
केआरके ने एक प्रेस नोट ज़ारी करते हुए बताया कि ”@Twitterindia और उनके स्टाफ महिमा कौल, विरल जैन और तरनजीत सिंह से मेरी रिक्वेस्ट है कि मेरे अकाउंट को दोबारा शुरू कर दिया जाए। पहले तो उन्होंने मुझसे लाखों रुपये चार्ज किए और फिर अचानक ही मेरा अकाउंट सस्पेंड कर दिया। ट्विटर ने मुझे धोखा दिया है इसलिए मैं बेहद दुखी हूं। अगर उन्होंने मेरा अकाउंट रिस्टोर नहीं किया तो मैं सुसाइड कर लूंगा और मेरी मौत के जिम्मेदार यही लोग होंगे।