krishna_shroff2

Bollywood:एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने सोशल साइट इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह अपनी फ्रैंड के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह दोनों ही बिकिनी में काफी हॉट नजर आ रही हैं।krishna_shroff1बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कृष्णा ऐसी बोल्ड तस्वीरों को शेयर कर सुर्खियां बटौर रही हैं। बल्कि इससे पहले भी वह अपने चाहने वालों के बीच अपनी बोल्ड तस्वीरों को शेयर कर उन्हें चौंका चुकी हैं।
krishna_shroff4कृष्णा श्रॉफ के बोल्ड अवतार के चर्चों को देखते हुए फिल्म निर्माता कृष्णा श्रॉफ को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। ऐसे आसार हैं कि कृष्णा श्रॉफ जल्द की किसी फिल्म में एक्टिंग करती हुई नजर आएंगी।
krishna_shroff3

कृष्णा के बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग करने को लेकर उनके पिता जैकी श्रॉफ ने कहा कि फिल्मों में काम करना कृष्णा का अपना निर्णय होगा।krishna_shroff5jpg