टीवी कपल कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह सेरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार 6 हफ्ते पहले बच्चों का जन्म हुआ था और फिलहाल वो हॉस्पिटल में हैं और जल्द ही घर लौटेंगे।
आपको बता दें कि दोनों ने 2013 में अमेरीका के लास वेगस में शादी की थी। दोनों ने दो साल तक अपनी शादी को छिपाए रखा और साल 2015 में खुलासा किया कि दोनों शादीशुदा हैं।
आजकल स्टार्स में सेरोगेसी का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। इसी साल करण जौहर भी सेरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों यश और रूही के पिता बने थे। इसके पहले तुषार कपूर के घर भी उनके बेटे लक्ष्य सेरोगेसी से ही पैदा हुए थे। शाहरुख खान, आमिर खान, सोहेल खान भी सोरोगेसी के जरिए पिता बन चुके हैं। हॉलीवुड स्टार किम कार्दाशियां भी सेरोगेसी के जरिए ही अपने तीसरे बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं।
कृष्णा अभिषेक की प्रोफेसनल लाइफ में भी नई शुरुआत कर रहे हैं। उनका शो ‘द ड्रामा कंपनी’ जल्द आ रहा है, जिसमें सुगंधा मिश्रा, अली असगर, संकेत भोसले, सुदेश लहरी नजर आएंगे। इसके साथ ही मिथुन चक्रवर्ती रिंग मास्टर की भूमिका निभाएंगे।