रिलायंस

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मुंबई में हुई 40वीं ऐनुअल जेनरल मीटिंग आज रिलांयस के 40 साल के सफर के बारे में बताया है। इस दौरान जैसी उम्मीद थी कंपनी ने एक JIO Phone लॉन्च किया है और दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता इंटेलिजेंट फोन।

मुकेश अंबानी ने रिलायंस के सालाना आम बैठक में अपनी कंपनी की उपलब्धियों की जमकर तारीफ की। इसी दौरान उन्होंने कंपनी के यहां तक आने के लिए संस्थापक और अपने पिता धीरूभाई अंबानी को शुक्रिया कहा। इस दौरान मीटिंग में मौजूद धीरूभाई अंबानी की पत्नी और मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन रो पड़ीं। वहां पर धीरू भाई-धीरू भाई के नारे लगने लगे।

मुकेश अबांनी ने अपनी मां कोकिलाबेन का धन्यवाद करते उन्होंने अपने सभी ग्राहको को भी धन्यवाद दिया। मां के भावुक होने के बाद नीता अंबानी ने उनके पास जाकर कोकिलाबेन को गले लगाया।

फ़ोन की कीमत
कंपनी ने फ़ोन की कीमत 0 रुपये रखी है। जियो कस्टमर्स को यह फ्री मिलेगा। इसे मिस यूज से बचाने के लिए 1500 रुपये देने होंगे जो रिफंडेबल होगा। भारत में 78 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं। इसमें 55 करोड़ फीचर फोन है जिन्हें स्मार्टफोन की सुविधा नहीं मिलती। सबसे ज्यादा लोग फ्री से पेड सर्विस में जियो नेटवर्क पर ही आए हैं। जियो के पहले मोबाइल ब्रॉडबैंड में 155 और अब मोबाइल डेटा खपत में भारत नंबर-1 है। मोबाइल डेटा यूसेज में भारत ने अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ा।