आईपीएल 10 का तीसरा मैच गुजरात लॉयन्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने 10 विकेट से जीत से दर्ज की। इस मैच में गुजरात लायंस के एक भी गेंदबाज को कोई भी विकेट प्राप्त नहीं हुआ।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 183 रनों का स्कोर खड़ा किया। गुजरात की तरफ से सुरेश रैना ने सर्वाधिक 68 रनों की पारी खेली और दिनेश कार्तिक ने 47 रनों की पारी खेली।
जवाब में कोलकाता नाईट राइडर्स ने महज 14.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। गौतम गंभीर (76 रन, 48 गेंद, 12 चौके) और क्रिस लिन (93 रन, 41 गेंद, 6 चौके , 8 छक्के) नाबाद लौटे।
गौतम गंभीर ने 33 गेंदों में आठ चौकों के साथ फिफ्टी बनाई, लिन ने आईपीएल 10 की सबसे तेज 19 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के की मदद से फिफ्टी ठोकी।