भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कल श्रीलंका के खिलाफ अपना 300वां वनडे मैच खेला। अपना 300वां मैच खेलते ही वो 300 वनडे खेलने वाले क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो गएँ। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को 168 रनों के विशाल अंतर से हराया और सीरीज में 4-0 की बढ़त बनाई। धोनी ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 49 रनों की पारी खेली, इसके साथ ही उन्होंने 3 कैच भी लिए।
धोनी 300 एकदिवसीय मैच खेलने वाले भारत के छठे और दुनिया के 20वें खिलाड़ी बने हैं। मैच से पूर्व पूरी भारतीय टीम की तरफ से कोहली ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कोहली ने इस अवसर पर कहा,‘‘हम सभी खिलाड़ियों में से 90 प्रतिशत ने आपकी कप्तानी में अपना करियर शुरू किया। आपको यह स्मृति चिन्ह देना मेरे लिये सम्मान की बात है। आप हमेशा हमारे कप्तान रहोगे।’’
धोनी के आलावा सचिन तेंदुलकर 463 , राहुल द्रविड़ 344 , मोहम्मद अजहरूद्दीन 334 , सौरव गांगुली 311 और युवराज सिंह 304 मैच खेल चुके हैं।
श्रीलंका की धरती पर सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाने वाली टीम
टीम इंडिया ने चौथे वनडे में 375 रनों के स्कोर के बाद श्रीलंका की धरती पर एकदिवसीय मैच में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली विदेशी टीम बन गई है।श्रीलंकाई धरती पर दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर इससे पहले 363/5 था, जिसको 2009 में भारत ने ही बनाया था। श्रीलंका की धरती पर वनडे में बड़ा स्कोर करने वाली दूसरी विदेशी टीम दक्षिण अफ्रीका है, जिसने 2014 में हमबनटोटा में 339/5 रनों का स्कोर खड़ा किया था।