श्रीलंका का वनडे सीरीज में 5-0 से सफाया करने के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने आईसीसी रैंकिंग के प्वाइंट में बड़ा इजाफा किया है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली को सीरीज खत्म होने के बाद 14 प्वाइंट का फायदा हुआ है।
ताजा रैंकिंग में विराट की रेटिंग 887 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही 28 साल के विराट ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। इससे पहले तक सर्वाधिक प्वाइट हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सचिन अकेले ही सबसे सबसे ऊपर थे।
उधर, टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजों की मौजूदा रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंच गए हैं। रोहित और धोनी ने रविवार को खत्म हुई वनडे सीरीज में क्रमश: 302 और 162 रन बनाए थे।
रोहित सीरीज शुरू होने से पहले 14वें स्थान पर थे, उन्हें 5 पायदान का फायदा हुआ, जबकि धोनी दो स्थान के फायदे के साथ 10वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर डेविड वॉर्नर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। द. अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद हैं।
जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ चौथा स्थान हासिल करने में सफल रहे हैं। बुमराह ने 27 पायदानों की जबर्दस्त छलांग लगाई है। तेज गेंदबाज बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे हैं। उन्होंने पांच मैचों में 15 विकेट झटके हैं।