एडवर्ड्स

मिताली राज ने वनडे करियर में अपने 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। मिताली राज एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। इससे पहले वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की शेर्लोेट एडवर्ड्स के नाम था। उन्होंने 191 मैचों में 5992 रन बनाए थे।

बुधवार को आईसीसी महिला विश्व वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिताली ने ये रिकॉर्ड बनाया। वहीं मिताली अब तक दुनिया में सर्वाधिक 48 वनडे अर्धशतक जड़ चुकी हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड की शेर्लोेट एडवर्ड्स के नाम था जिन्होंने 191 मैच में 46 हॉफ सेंचुरी जड़ी थी। 100 से ज्यादा वनडे मैच खेलने वालीं क्रिकेटर्स में दुनिया में सबसे अच्छा औसत 51.81 मिताली का है। यह मिताली का 183वां मैच और 164वीं पारी है। इस मैच में उन्होंने 114 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली। उनके नाम अभी तक 51.83 की औसत से 6,061 रन दर्ज हैं।

मिताली राज की शानदार उपलब्धि पर उन्हें देशभर से बधाइयां मिलीं। जिसमें भारतीय पुरूष टीम के कप्तान विराट कोहली भी शामिल रहे। लेकिन विराट कोहली की ये बधाई उस वक्त विवादों में आ गई जब फैंस ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली का मज़ाक उड़ाया। दरअसल विराट कोहली ने मिताली को सोशल मीडिया पर बधाई संदेश दिया जिसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की लेकिन वो तस्वीर मिताली की ना होकर बल्लेबाज़ पूनम राउत की निकली।

कोहली ने फेसबुक पर लिखा, “भारतीय क्रिकेट का एक गौरवशाली क्षण, आज मिताली राज महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं चैंपियन स्टफ!” कोहली ने भारतीय महिला कप्तान को फेसबुक के अलावा ट्विटर पर भी बधाई दी।

एडवर्ड्स ने 191 मैचों की 180 पारियों में 38.16 की औसत से 5,992 रन बनाए थे। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेलिंडा क्लार्क तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 118 मैचों की 114 पारियों में 47.49 की औसत से 4,844 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी जमाया है. उनका सर्वोच्च स्कोर 229 रन है।

एडवर्ड्स ने 191 मैचों की 180 पारियों में 38.16 की औसत से 5,992 रन बनाए थे। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेलिंडा क्लार्क तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 118 मैचों की 114 पारियों में 47.49 की औसत से 4,844 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी जमाया है. उनका सर्वोच्च स्कोर 229 रन है।