नई दिल्ली। विराट कोहली ने कोला इंडस्ट्री को जोरदार झटका देते हुए कोला का विज्ञापन करने से हाथ खींच लिया है। दरअसल, चीनी और कारबोनेटेड पेय पदार्थो से स्वास्थ्य के खतरों पर बढ़ती चर्चा के बीच विराट ने यह फैसला किया है।
आपको बता दें किविराट पिछले छह साल से पेप्सी से जुड़े रहे हैं। पेप्सी उनके साथ करार को आगे बढ़ाना चाहती थी। लेकिन कोहली ने ये कहते हुए हाथ खींच लिया कि अब मुझे लगता है कि मैं खुद ऐसे उत्पादों से जुड़ा हुआ महसूस नहीं कर पाता हूं।
इसके साथ ही कोहली ने कहा कि अगर मैं खुद ही ये चीजें नहीं खा-पी सकता, तो सिर्फ अपनी कमाई के लिए लोगों से इन्हें इस्तेमाल करने के लिए कैसे कह सकता हूं? ऐसे में उसका भागीदार बनना नहीं चाहूंगा।