क्या आप कभी यह सोच सकते हैं कि आपका पति आपका सगा भाई भी हो सकता है। ऐसा सोचना तो दूर ये किसी के दिमाग में भी नहीं आ सकता। मगर हाल ही में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
दरअसल, ब्राजील के रहने वाले एक सात साल से शादीशुदा एक जोड़े को अब पता चला है कि वो दोनों सगे भाई-बहन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 39 साल की एड्रियाना और उसका 37 साल का पति लियांड्रो दोनों ही अपनी मां को काफी समय से खोज रहे थे। जिन्होंने उन दोनों को बचपन में ही छोड़ दिया था।
एड्रियाना और लियांड्रो दोनों एक दूसरे को पिछले 10 साल से जानते हैं और उनकी एक 6 साल की बेटी भी है। ये जोड़ा पाउलो में रहता है और पिछले कई सालों से दोनों अपनी-अपनी मां की तलाश कर रहे थे।
लियांड्रो की मां ने उसे तब छोड़ा था, जब वो 8 साल का था और उसे उसकी सौतेली मां ने ही पाला-पोशा है, जबकि एंड्रियाना को एक साल की उम्र में ही छोड़ दिया था और उसे उसके पिता ने ही पाला था।
विदेशी अखबार में छपी खबरों के अनुसार, एड्रियाना ने एक बार ब्राजील रेडियो स्टेशन ‘ग्लोबल रेडियो’ के प्रोग्रम ‘द टाइम इज नाओ’ पर फोन किया। इस प्रोग्राम में बिछड़े रिश्तेदारों को तलाश करने और उन्हें मिलाने का काम किया जाता है। इसी दौरान एड्रियाना की बात अपनी मां से हुई और मां से बात करते वक्त पता चला कि उसका लियांड्रो नाम का एक भाई भी है और यह बात सुनकर एड्रियाना के होश उड़ गए थे।
उसके बाद दोनों ही विदेशी मीडिया की सुर्खियों में आ गए। उसके बाद दोनों ने फैसला लिया कि वे एक-दूसरे से अलग नहीं होंगे और पति-पत्नी के रूप में ही जिंदगी भर साथ रहेंगे। यह अजीब तो है, मगर इतने सालों बाद पति को भाई बना लेना कोई आसान काम नहीं है।