विवादों में घिरे सोनी चैनल के शो ‘पहरेदार पिया की’ के प्रसारण का समय बदलेगा। ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंट काउंसिल (BCCC) ने सोनी चैनल को इस शो का टाइम बदलने का निर्देश दिया है। बीसीसीसी ने इस शो को रात दस बजे प्रसारित करने का निर्देश दिया गया है।
अभी तक 8.30 बजे प्रसारित होने वाले इस शो पर शुरुआत से ही विवाद चल रहा है। सिर्फ लोग ही नहीं, बल्कि खुद टीवी सीरियल की दुनिया के भी कई कलाकार शो के कंटेंट पर अपना विरोध जता चुके हैं। इस शो पर हाल ही में एक ऑनलाइन याचिका भी दर्ज की गई थी, जिसमें शो के कंटेंट पर विरोध जताते हुए इसे बंद करने की मांग की गई थी। याचिका में कहा गया था कि यह शो बच्चों पर बुरा असल डालता है। इस याचिका पर हजारों लोगों ने साइन किए हैं।यह याचिका सूचना प्रसारण मंत्रालय की प्रमुख स्मृति ईरानी को भेजी गई थी।
जिसके बाद बीसीसीसी ने बुधवार को अपनी बैठक के बाद इस शो का समय बदलकर रात दस बजे करने का आदेश दे दिया है। इसके अलावा चैनल को निर्देश दिया गया है कि शो के दौरान एक स्क्रॉल चलाया जाए, जिसमें लिखा हो कि ‘यह शो बाल विवाह की प्रथा को प्रमोट नहीं करता है।’
यदि वो इसे देखें तो उन्हें पता चलेगा कि इसमें किसी भी चीज को गलत तरीके से पेश नहीं किया गया है। पिछले दिनों ही शो मेकर्स ने अपना पक्ष रखने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। यह शो अब रात 10 बजे के समय पर शिफ्ट किया जा सकता है। बीसीसीसी को इस शो के खिलाफ 100 से भी ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई थी।