ashwin

आखिरकार प्रीति जिंटा की किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइजी ने स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अपना कप्तान चुन लिया है. किंग्स इलेवन पंजाब ने इस बार नीलामी में अश्विन के अलावा युवराज सिंह, क्रिस गेल और डेविड मिलर जैसे दिग्गजों को खरीदा है. आईपीएल 2018 का आयोजन 7 अप्रैल से 27 मई तक होगा. अश्विन ने अब तक टी-20 फॉर्मेट में कभी कप्तानी नहीं की है.

इस महीने की शुरुआत में ही अश्विन ने कहा था ‘अपने राज्य की टीम की कप्तानी कर चुका हूं, अगर मुझे किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी मिली, तो मैं इस भूमिका को अच्छे से निभाऊंगा.’

31 साल के अश्विन ने कप्तान के तौर पर तमिलनाडु के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टी -20 प्रारूप में तमिलनाडु का नेतृत्व नहीं किया है.

कप्तान के रूप में अश्विन

प्रथम श्रेणी (फर्स्ट क्लास क्रिकेट)

मैच- 1

हारे- 1

लिस्ट-A (घरेलू वनडे)

खेले -15

जीते- 12

हारे- 3

2018 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम

अक्षर पटेल (6.75 करोड़), रविचंद्रन अश्विन (7.6 करोड़), युवराज सिंह (2 करोड़), करुण नायर (5.6 करोड़), लोकेश राहुल (11 करोड़), डेविड मिलर (3 करोड़), एरॉन फिंच (6.2 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (6.2 करोड़), मयंक अग्रवाल (1 करोड़), अंकित सिंह राजपूत (3 करोड़), एंड्रू टाई (7.2 करोड़), मुजीब जादरान (4 करोड़), मोहित शर्मा (2.4 करोड़, राइट टू मैच), बरिंदर सरां (2.2 करोड़), क्रिस गेल (2 करोड़), बेन ड्वौर्शुइस (1.4 करोड़), अक्षदीप नाथ (1 करोड़), मनोज तिवारी (1 करोड़), मंजूर डार, प्रदीप साहू, मयंक डागर (20-20 लाख)