आईपीएल 2017 में चौथा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया. किंग्स इलेवन पंजाब ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को 6 विकेट से हरा दिया. ग्लेंन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ नाबाद 44 रनों की पारी खेली इस पारी में उन्होंने झन्नाटेदार 4 छक्के वा 2 चौके लगाये. मैक्सवेल के साथ डेविड मिलर ने भी तेज पारी खेली और 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से 30 रन बनाये.इमरान ताहिर ने अपने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लियें.
इससे पहले, पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. उनका यह फैसला सही साबित हो रहा था लेकिन अंतिम ओवर में डैनियल क्रिश्चियन ने 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 14 रन बनाकर पुणे को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया. और पंजाब ने पुणे की टीम को 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रनों पर रोक दिया.
पुणे की तरफ से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली जिसमे उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाये. बेन स्टोक्स के बाद मनोज तिवारी ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली जिसमे उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके लगाये. संदीप शर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट लियें.