मुंबई : संत से सुपरस्टार बने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीतराम रहीम इंसा पर लगे बलात्कार और हत्या के आरोपों पर आज सीबीआई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। बाबा हैं भी तो चमत्कारी तभी तो भक्तों को प्रवचन देने के अलावा बाबा ने फिल्मों से भी करोड़ों रुपये कमाये हैं। अरे पैसा तो आता जाता है पर बाबा ने नाम भी बहुत कमाया है पर हमेशा गलत कारणों से ही। पर बाबा के भक्त अपने सुपरस्टार से कितना प्यार करते हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हत्या और बलात्कार जैसे संगीन मामलों में दोषी साबित हुए बाबा रामरहीम के भक्तों ने कह दिया है कि ‘‘चाहे जान चली जाए पर बाबा जेल नहीं जाने पाए ” अब ये बाबा का चमत्कार है या फिर बाबा के भक्तों को पहले ही पता चल गया था कि ”अय्याशी की ज़िन्दगी जीने वाले बाबा रामरहीम का अब बैकुंठ जाने का समय आ गया है।”बाबा के भक्तों का बाबा के प्रति अंधे प्यार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बार एक एक्टर ने बाबा की ज़रा सी खिंचाई क्या कर दी तो बाबा के भक्तों ने उस एक्टर को जेल की हवा खिलाने के बाद ही राहत की सांस ली थी।दअसल बात ऐसी है कि 27 दिसंबर 2016 को टीवी पर ” जश्न-ए -आज़ादी ” नाम का एक प्रोग्राम टेलीकास्ट किया गया था। इस प्रोग्राम में कॉमेडियन -एक्टर किकू शारदा जिसे दुनिया ‘पलक’ या फिर ‘लच्छा-सबसे अच्छा’ के नाम से जानती है ,उसने इस प्रोग्राम में बाबा रामरहीम के गेटअप में लड़कियों के साथ भद्दा डांस करते और लोगों को शराब परोसते हुए दिखाया गया था। जिसके बाद ही बाबा रामरहीम के भक्तों ने किकू पर बाबा की छवि खराब करने और धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था जिसके चलते एक्टर किकू शारदा को कैथल जेल की हवा खानी पड़ी थी। इसके बाद उन्हें 1 लाख के निजी मुचलके पर रिहा किया गया था।डेरा सच्चा सौदा सर्मथकों ने किकू शारदा के अलावा 9 और कलाकारों पर केस दर्ज कराया था। जिसमें कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो में नजर आने वाले सुनील ग्रोवर (गुत्थी), असगर अली (दादी), राजीव ठाकुर, पूजा बनर्जी, मुन्ना राय, गौतम गुलाटी और सना खान का नाम भी मुख्य रूप से सामने आया था।
बाबा के भक्तों ने उस समय तो आवाज उठाई थी जब एक एक्टर ने बाबा की नकलियत करने पर ही जेल की हवा खिला दी थी पर जब आज बाबा की खुद की असलियत समाज के सामने आ गयी है तो अब कितने भक्त बाबा के साथ जेल जाएंगे। पर बाबा के कर्म भी तो ऐसे ही हैं।
कल तक लक्सरी गाड़ियों से सफर करने वाले बाबा रामरहीम के ऊपर एक फिल्म का ये गाना सटीक बैठता है कि ” ना गाड़ी है ,ना घोड़ा है , वहां पैदल ही जाना है। ”