Srikanth

24 वर्षीय भारतीय स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन की पुरुष एकल की रैंकिंग में टॉप 10 में वापस आ गयें हैं। वह रैंकिंग में 8वें स्थान पर हैं। श्रीकांत तीन पायदान चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंचे हैं। अन्य भारतीय पुरुष खिलाड़ियों में बी साई प्रणीत एक पायदान ऊपर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं लेकिन अजय जयराम एक पायदान नीचे 16वें स्थान पर खिसक गए हैं। एचएस प्रणय भी दो पायदान नीचे 23वें स्थान पर खिसक गए हैं। महिला एकल में पी वी सिंधु को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब पांचवें स्थान पर हैं जबकि साइना नेहवाल एक पायदान उपर 15वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

बता दें कि पिछले रविवार को ही श्रीकांत ने वर्ल्ड और ओलिंपिक चैंपियन चीनी खिलाड़ी चेन लॉन्ग को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता था। उन्होंने लॉन्ग को सीधे गेम्स में 22-20, 21-16 से हराया था। इससे पिछले हफ्ते उन्होंने जापान के काजुमासा सकाई को 21-11, 21-19 से हराकर इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता। श्रीकांत लगातार दो सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने।

श्रीकांत को आंध्र प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने उन्हें 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ ग्रुप 1 अधिकारी का पद भी देने का ऐलान किया था।