2019 के लोकसभा चुनावों के पहले गोरखपुर और फूलपुर की सीटों पर होने वाला उपचुनाव भाजपा की उम्मीदवारी की ताकत को दर्शायेगा। दोनों ही सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए राजनैतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों को तलाशना शुरू कर दिया है। भाजपा में भी कई नाम चर्चा में है मगर खुद केशव मौर्य ने जो नाम बताया वो सभी को हैरान कर देगा।
केशव ने बताया नाम-
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज काशी में एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “देश के आजाद होने के बाद पहली बार जिम्मेदार सरकार आयी है।” इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार के 6 महीनों के कार्यकाल की तारीफ करते हुए बयान दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएम योगी की सरकार में कानून व्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा की सरकार में गुंडे खुलेआम घूमकर अपराधों को अंजाम देते थे। लेकिन योगी सरकार में पुलिस के खौफ से वो लोग अपने ठिकानों में छिप गये हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बनी हर सड़क पर गड्ढा था जिसे हमने भरने का काम किया।
केशव मौर्य ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी के फैसले से यूपी का किसान बहुत खुश है। आज डिप्टी सीएम ने जीत के लिए बाबा विश्वनाथ, बाबा कालभैरव का आशीर्वाद लिया था। इसके साथ ही उन्होंने फूलपुर सीट के उपचुनाव में लड़ने वाले उमीदवार पर भी बयान दिया। केशव ने कहा कि, “बीजेपी कार्यकर्ता ही उपचुनाव में भाजपा का प्रत्याशी होगा। बीजेपी में कार्यकर्ता और पदाधिकारी दोनों प्रत्याशी बन सकते हैं। उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के नाम की घोषणा पर उन्होंने बयान दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि, “इस सीट पर नाम की घोषणा जल्द पार्टी आलाकमान द्वारा की जायेगी।”