लोकायुक्त

दिल्ली में हुए MCD चुनाव में करारी हार के बाद अरविन्द केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। चुनाव में करारी हार के बाद केजरीवाल ने बीजेपी को नगर निगम चुनाव में जीतने के लिए बधाई दी और कहा कि अब हम साथ मिलकर काम करेंगे।

अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,” मै बीजेपी को तीनो MCD चुनाव पर जीत की बधाई देता हूँ। मेरी सरकार बीजेपी के साथ दृढ़तापूर्वक काम करने के लिए उत्सुक है।”

आपको बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली में हुए नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार मिलने के बाद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए प्रतिक्रिया दी है।

कहा गया था कि बंगला तनख्वाह, गाड़ी नहीं लेंगे लेकिन बाद में ये सभी लेने लगे- अन्ना हजारे

अन्ना हजारे ने कहा, ‘मैंने अरविंद को चेताया था कि पहले दिल्ली राज्य के लोगों ने आप पर जो भरोसा दिखाया था तो दिल्ली के विकास के लिए काम करो। सारे देश के सामने दिल्ली राज्य को विकास वाला राज्य ऐसा मॉडल बनाओ लेकिन अरविंद ने कभी भी मेरी बात नहीं सुनी। पहले लोकसभा के चुनाव लड़े, फिर पंजाब, गोवा में भी अपना भाग्य आजमाने की कोशिश की, लेकिन ये सब करते हुए दिल्ली राज्य को ही भूल गए।’

साथ ही दिल्ली में 23 अप्रैल को संपन्न हुए नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हर मिली है। इस हार के बाद आम आदमी पार्टी मुश्किल से जमानत बचा पाई है। आपको बता दें कि जमानत पार्टियों की नहीं बल्कि उम्मीदवारों की जब्तहोती है।

MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी मुश्किल से बचाई अपनी जमानत!

दिल्ली की तीनों एमसीडी में कुल मिलाकर 270 सीटों के चुनाव नतीजे आए हैं। बीजेपी को जहां इन चुनावों में 184 सीटों पर जीत मिली हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी को 46 सीट और कांग्रेस को 30ही मिल पाई। अन्य को 10 सीटों जीत प्राप्त हुई है।