salman-and-katrina

पिछले साल फेसबुक ज्वाइन के बाद, कैटरीना कैफ का सोशल मीडिया पर एक और नया पता बन गया है। जी हाँ, कैटरीना के फैंस के लिए खुशखबरी है। अब कैटरीना से वो इंस्टाग्राम पर भी जुड़ सकते हैं। कैटरीना के फैंस लम्बे समय से इसका इंतज़ार कर रहे थे।

गुरुवार को अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली फोटो अपलोड करते ही कैटरीना कैफ के रिकॉर्ड तोड़ 125 हज़ार फॉलोवर बन गए।

‘बार-बार देखो स्टार’ ने बीच चेयर पर बैठी हुई अपनी फोटो शेयर की जिसमें वो बहुत ही क्यूट और हॉट लग रही हैं। उन्होंने इस फोटो का कैप्शन दिया, “new beginnings … coming from my happy place #helloinstagram (sic).”

new beginnings … coming from my happy place #helloinstagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटोशूट भी शेयर किया जो उन्होंने लीजेंडरी पेरुवियन सेलिब्रिटी फैशन फोटोग्राफर मारिओ टेस्टीनो के साथ किया था।

इस शूट में कैट सुपर सेक्सी लग हैं। कैट ने इस फोटो का कैप्शन दिया , “Thank you @mariotestino for the wonderful experience of shooting for the legendary #TowelSeries … You must come see us again soon . Here u go @anaitashroffadajania”

आपको बता दें कि कैट अपनी फोटोज के ज़रिये अपने फॉलोवर्स को सोशल मीडिया के अपने नए ठिकाने के बारे में हिंट दे रही थीं।

सब जानते है कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान जिनकी प्रशंसा और प्यार करते हैं उनके लिए बहुत काइंड हार्टेड भी हैं। कैटरीना के प्रति सलमान खान के दिल में सॉफ्ट कार्नर किसी से छिपा नहीं है। तो जब कैटरीना ने इंस्टाग्राम ज्वाइन करने का निर्णय लिया तो सलमान खान ने एक अनूठे तरीके से कैटरीना का इंस्टा पर स्वागत किया।

उन्होंने फैंस को कैटरीना को फॉलो करने के लिए कहते हुए लिखा , ” “Pls instantly welcome on insta The Tigeress Zinda hai @katrinakaif,”

Pls instantly welcome on insta The Tigeress Zinda hai @katrinakaif

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

एक दिन के अंदर ही इस अकाउंट के हज़ार फॉलोवर बन चुके हैं। वर्तमान में, कैटरीना अपनी अगली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के साथ व्यस्त हैं । इस फिल्म को अनुराग बसु ने निर्देशित किया है और रणबीर कपूर भी इस फिल्म में हैं। उनको ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान के साथ भी देखा जाएगा।