नई दिल्ली: अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों फिल्म-निर्माता आनंद एल राय की फिल्म जीरो में काम कर रही है। आनंद एल राय ने इस खुशनुमा माहौल का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी मौजूदगी ने आगामी फिल्म ‘जीरो’ के सेट पर सहजता और प्यार का माहौल बना दिया।
आनंद एल राय ने रविवार को ट्वीट किया, “खुशमिजाज और प्यारी कैटरीना कैफ के साथ शूटिंग पर। सेट पर मजेदार, सहज और प्यारा माहौल बनाने के लिए आपका धन्यवाद।” निर्देशक ने सेट से कैटरीना के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की।
उन्होंने अभिनेत्री की बेहतरी की कामना करते हुए कहा कि वह खुश और समृद्ध रहें. राय अपनी महत्वकांशी परियोजना ‘जीरो’ में व्यस्त हैं। इसमें शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं।
उनके मुताबिक, ‘जीरो’ एक बौने की कहानी का वर्णन करते हुए किसी के भी जीवन में खामियों को सहजता से लेने को प्रेरित करती है। टीजर के जरिए उन्होंने फिल्म की पहली झलक जारी की। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि यह श्रीदेवी की अंतिम फिल्म है।