katrina-Kaif

Bollywood:एक्ट्रेसेस आपस में दोस्त नहीं बन सकती हैं. इस धारणा को हाल ही में दीपिका और आलिया की दोस्ती ने बदल दिया है. दोनों कई पार्टी और इवेंट पर साथ देखें जाते हैं. कई बार कटरीना अपनी बेस्ट फ्रेंड आलिया को जिम में वर्कआउट करने के खास टिप्स भी देती हैं.

हाल ही कटरीना और आलिया का दोस्ताना नेहा धूपिया के शो BFFs with vogueIndia में दिखाई दिया. नेहा ने दोनों से उनकी लव लाइफ पर सवाल किए तो आलिया ने कटरीना को सलाह दी की जिम में पसीने बहाना छोड़, लड़कों पर फोकस करना शुरू करो. वहीं कटरीना ने जवाब दिया कि मैं तो इंतजार कर रही हूं कि पहले आलिया शादी करे. उसके बाद ही मैं अपनी शादी के बारे में सोच सकती हूं.

बता दें पिछले दिनों कटरीना से आलिया की सक्सेस पर सवाल किए गए थे. इस पर उन्होंने कहा था कि आलिया जो काम कर रही है, मुझे उस पर गर्व है. जल्द ही कटरीना ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में नजर आएंगी.