kate4

हॉलीवुड में लंबे समय से ‘Metoo’ की मुहिम छिड़ी हुई है जिसके तहत कई नायिकाएं और मॉडल अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं को खुल कर बता रही हैं।kate5

इस कड़ी में एक कदम आगे बढ़ते हुए 25 साल की सुपरमॉडल केट अप्टॉन ने अपने साथ हुए यौन शोषण की बात को सामने रखा है।kate3केट ने विश्वप्रसिद्ध फैशन ब्रांड ‘Guess’ के क्रिएटिव निदेशक पॉल मार्सियानो का नाम लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि पॉल ने उनके साथ यौन दुर्व्यवहार किया था।

kate1केट के अनुसार वो उनकी मॉडलिंग के दिनों के शुरुआती दिन थे और पॉल एक वरिष्ठ पद पर थे, फिर भी उन्होंने मेरे साथ ऐसा किया।

kate2

केट ने बेहद डिटेल में जाते हुए बताया कि वो मेरे पैरों, वक्षस्थल को छूते रहे और मुझे कहते रहे कि वो ऐसा कर रहे हैं क्योंकि वो ज़रुरी है।केट के अनुसार वो उस वक़्त कमरे में अकेले थे और इस बारे में वो काम छिन जाने के डर से कभी किसी को बता नहीं पाई।